विधायक मंडावी के मांग पर मोहला-मानपुर विधानसभा के लिए बजट में करोड़ो के विकास कार्यों को किया गया शामिल
क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक इंद्रशाह मंडावी का आभार
मोहला - विधायक मोहला-मानपुर इंद्रशाह मंडावी ने 2024-25 विधानसभा कार्य निष्पादन बजट में अपने क्षेत्रवासियों के मांग के अनुरूप मोहला-मानपुर विधानसभा में करोड़ों रुपए के सड़क, भवन जैसे विकास कार्यों को बजट में शामिल कराया है। जिसमें मोहभट्टा से गुभियागढ़ सड़क निर्माण, भीमपुरी से हर्राटोला सड़क निर्माण, करमतरा से हितकसा सड़क निर्माण, परसाटोला से कुंडेराटोला सड़क निर्माण, जामड़ी से तेरेगांव सड़क निर्माण, रेतेगांव से हुरेली सड़क निर्माण, रेतेगांव से मुचर, हेरकुटुंब से धोबेदंड बायपास, कुदुरघोड़ा से वाड़वी, डोकला से खडगांव, डालाकसा से हर्राटोला, मिंचगाँव से भावसा, खरदी से संबलपुर, ततोड़ा से हथरेल, मरकाकसा से जोब, अड़मागोंदी से कोड़ेकसा मार्ग, पाउरखेड़ा से रेंगाकठेरा सड़क, नवागांव से घोड़ाझरी-पेंदोड़ी, हलोरा-आमाकोड़ो से पीटेमेटा, जामड़ी से रायमनहोरा तक पुल पुलिया सहित सड़क निर्माण हेतु बजट में शामिल किया गया है। इसी प्रकार मानपुर में चेक पोस्ट कार्यालय भवन निर्माण हेतु 40 लाख, चौकी में लोकनिर्माण विभाग के उपसंभाग कार्यालय हेतु 100 लाख, मोहला में एक नग ई टाइप, चार नाग जी टाइप, छः नग एच टाइप, दस नग आई टाइप, दो नग एफ टाइप, आवासीय भवन का निर्माण कार्य अनुमानित लागत 315 लाख, मोहला में आवासीय भवन निर्माण हेतु दो नग जी टाइप, दो नग एच टाइप, पांच नग आई टाइप अनुमानित लागत 100 लाख, मोहला में सर्किट हाउस अनुमानित लागत 400 लाख, मोहला में लोक निर्माण विभाग के संभागीय कार्यालय निर्माण हेतु 100 लाख, मोहला में लोक निर्माण विभाग के उपसंचालक कार्यालय हेतु 100 लाख, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण हेतु 121.16 लाख, जिला मछली पालन कार्यालय भवन 23.61 लाख, उपसंचालक कृषि कार्यालय भवन निर्माण 110.84 लाख, नगर सेना प्रशासनिक भवन स्टोर रूम 250 लाख, सैनिक बैरक निर्माण 32.50 लाख, जी ए डी क्वार्टर निर्माण 714.42 लाख, संयुक्त जिला कार्यालय भवन 1909 लाख रुपए का कार्य बजट में शामिल किया गया है। विधायक मंडावी के जिले के विकास हेतु अनुशंसा से करोड़ो के विकास कार्यों को बजट में जगह मिली है। करोड़ों के विकास कार्यों को बजट में शामिल करवाने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। इस पर जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य संजय जैन, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, लच्छू साबले, नोहरु राम कुमेटी, जनपद अध्यक्ष मानपुर दिनेश शाह मंडावी, मोहला लगनू राम चंद्रवंशी, चौकी कुमारी बाई जुरेशिया, देवानंद कौशिक, सईदा खान, गमिता लोनहारे, सुरजीत ठाकुर, मीना मांझी, सरस्वती ठाकुर, लता साव, भूषण तिवारी, अब्दुल खालिक खान, रामकेवल विश्वकर्मा, मनीष निर्मल, शमीम तिगाला, सुजान पुरामे, अवध चुरेंद्र, घासीय नाग, करण बोगा, बालचंद कोरेटी, बृजलाल दुग्गा, ललित ठाकुर, छाया उईके, सुशीला भंडारी, खेमिका बोगा समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवम क्षेत्रवासियों ने विधायक इंद्रशाह मंडावी को धन्यवाद दिया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.