पुरी शंकराचार्य महाभाग का मुम्बई पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मुम्बई - राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के माध्यम से पूरे विश्व में सनातन धर्म के प्रचार - प्रसार एवं देश भर में सनातन संस्कृति के संरक्षण हेतु भारत भ्रमण पर निकले ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ जगन्नाथपुरी के पीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वतीजी महाराज आज देर शाम मुम्बई पहुंचे। कोयना एक्सप्रेस से दादर स्टेशन मुम्बई पहुंचने पर शिष्यवृंदों द्वारा वाद्ययंत्रों से शंकराचार्यजी का भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही पूरा स्टेशन धार्मिक जयकारों के साथ हम भारत भव्य बनायेंगे - हम हिन्दू राष्ट्र बनायेंगे के जयघोष से गूंज उठा। मुम्बई प्रवास के अंतर्गत तीन एवं चार फरवरी को लिंकिंग रोड, सांताक्रुज वेस्ट स्थित जानकी पटेल के आवास में पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे से संगोष्ठी - दीक्षा का कार्यक्रम संपन्न होगा। जबकि तीन फरवरी को शाम पांच बजे से हीरावती हाल , सांताक्रुज वेस्ट में विशाल हिन्दूराष्ट्र धर्मसभा का आयोजन किया गया है। यहां कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात पांच फरवरी को सुबह आठ बजे एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान करेगें जहां से वे माघ मेला महोत्सव ( 06 से 16 फरवरी ) में सम्मिलित होने प्रयागराज के लिये रवाना हो जायेंगे। पुरी शंकराचार्यजी द्वारा संस्थापित संगठन पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी - आनन्दवाहिनी ने समस्त शिष्यवृंदों एवं सनातनियों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर दर्शन श्रवण लाभ लेने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.