रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
घिवरा में आयोजित हुआ बाल प्रतिभा सम्मान एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
खरोरा--संकुल केन्द्र एवं विद्यालय परिवार के तत्वावधान में "आई एम द बेस्ट" बाल प्रतिभा सम्मान एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिषर में आयोजित किया गया। प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला और हाई स्कूल घिवरा के द्वारा सामूहिक रूप से वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी अध्ययनरत बच्चों ने द्वारा सुआ नृत्य। , पंथी , कर्मा ,ददरिया अनेकों आकर्षक, मनमोहक और बहुत मजेदार नृत्यों का प्रदर्शन किया गया। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे जिन्होंने छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों का खूब हौसला बढ़ाते हुए शांति पूर्वक आनंद लिये। संकुल केंद्र घिवरा के सभी 7 प्राथमिक,3 पूर्व माध्यमिक और हाई स्कूल घिवरा में संकुल समन्वयक कैलाश बघेल द्वारा नवाचार करते हुए "आई एम द बेस्ट" प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के विजेता रहने वाले समस्त विद्यालयों के विद्यार्थीयों को ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। साथ ही उनके माता पिताओं को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। । संकुल केन्द्र घिवरा के समस्त विद्यालयों के प्रधानपाठकों, शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा बहुत ही कर्मठता, तत्परता और उत्कृष्टता से कार्य संपादित करने व शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित करने उपस्थित अतिथियों के शुभ हाँथो से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक तिल्दा संतोष शर्मा, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तिल्दा डॉ. व्यासनारायण आर्य, ग्राम पंचायत घिवरा के सरपंच प्रतिनिधि उमेश वर्मा, उपसरपंच मनोहर लाल साहू, खरोरा समन्वयक देवेंद्र सिंह ठाकुर, कनकी समन्वयक बी.पी. वर्मा, निनवा समन्वयक नरोत्तम ध्रुव, योगेश्वर वर्मा व्याख्यता मढ़ी, संकुल केन्द्र घिवरा के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, पड़ोसी संकुलों कनकी, ईल्दा व पचरी के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित घिवरा के समस्त विद्यालयों के शाला प्रबंधन समिति सम्माननीय अध्यक्षगण, पूर्व अध्यक्षगण, सदस्यगण तथा गणमान्य नागरिक माताएं बहनें सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.