एसपी विजय अग्रवाल ने रात्रि में किया कमलेश्वरपुर थाना का आकस्मिक निरीक्षण
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सरगुजा - नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भापुसे.) द्वारा थाना कमलेश्वरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना कमलेश्वरपुर के समस्त ग्राम एवं उनकी वस्तुस्तिथि से अवगत होकर थाना के वार्षिक अपराध , लंबित अपराध , लंबित शिकायत , मर्ग निकाल एवं थाने के रिकार्डो के संबंध मे अद्यतन जानकारी ली गई। एसपी द्वारा थाना प्रभारी को लंबित अपराधों एवं शिकायतो के सम्बन्ध मे पंद्रह दिन की समय सीमा के भीतर कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिये गये। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थाना प्रभारी को बेसिक पुलिसिंग केंद्रित रखकर कार्यवाही करने , फरियादियों की समस्याओं का तत्काल निवारण करने के सम्बन्ध मे स्पष्ट दिशा निर्देश दिये गये। आवेदको की समस्याओ कों सुनकर थाना स्तर पर ही आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। रात्रि गस्त नियमित रूप से किये जाने एवं लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी गई। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी दिनों मे थाना कमलेश्वरपुर अंतर्गत आयोजित होने वाले मैनपाट महोत्सव मे सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गई एवं बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.