सफलता की कहानी
तालाब निर्माण कर मत्स्य उत्पादन से प्रतिवर्ष 05-07 लाख तक की आमदनी
दुर्ग, 12 मार्च 2024/ प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत दुर्ग विकासखण्ड के ग्राम चंदखुरी के निवासी श्री धनीराम चंद्राकर/श्री तोरन लाल चन्द्राकर ने स्वयं की भूमि पर 0.664 हेक्टेयर का तालाब निर्माण कराया गया है,
जिसमें लगभग 0.25-5.00 मैट्रिक टन मछली का उत्पादन किया जाता है। हितग्राही के द्वारा बायोफ्लॉक का निर्माण कर मछली का उत्पादन किया जा रहा है। साथ ही साथ कृषि एवं उद्यानिकी का कार्य भी किया जाता है। वर्तमान में हितग्राही के द्वारा विभिन्न योजना का लाभ लेते हुए पौण्ड लाइनर का भी निर्माण किया जा रहा है। हितग्राही को लाभान्वित आय तालाब निर्माण कर मत्स्य उत्पादन से प्रतिवर्ष 05-07 लाख तक की आमदनी हो रही है। हितग्राही ने बताया कि विभाग की योजनाओं का लाभ लेते हुए बेहतरीन आय का साधन है। साथ ही अन्य हितग्राहियों को भी इस योजना का लाभ लेना चाहिए।
CNI news durg Bhilai se Lakshmi Narayan ki report
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.