रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
मोहदी विद्यालय में नेवता भोज संपन्न
जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों ने परोसा बच्चों को भोजन
खरोरा;----विकासखंड तिल्दा के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहदी में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजनांतर्गत न्यौता भोज का आयोजन किया गया , शाला प्रबंधन एवं विकास समिति तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों की सामुदायिक सहभागिता से आयोजित भोज में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सोना वर्मा,जनपद पंचायत सभापति शिवशंकर वर्मा जनपद सदस्य द्वय एडव्होकेट सुश्री झरना वर्मा, डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ,प्रबंधन समिति अध्यक्ष द्वय डॉ. डेरहा राम वर्मा,छन्नू निषाद ,विधायक प्रतिनिधि द्वय कृपा राम वर्मा,टिकेश्वर पाल, सांसद प्रतिनिधि मोहित निषाद, पुरोहित पं.केजू प्रसाद शर्मा ,पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सावित्री वर्मा , अंजनी ध्रुव,संकुल समन्वयक भोला प्रसाद वर्मा, संस्था प्रमुख द्वय श्रीमती अनिता नाग परमार,परमानंद ध्रुव ,शिक्षक भुनेश्वरी साहू, बिधान मंडल,दौलत धुरंधर,रमेश कुमार वर्मा,पूर्णिमा निषाद,अन्यत्र विद्यालयों के प्रधानपाठक लक्ष्मीनारायण साहू,अनिता वर्मा,संगीता वर्मा आदि ने 150 बच्चों को भोजन परोसा तथा उनके साथ वार्तालाप करते हुए नेवता भोज का आनंद उठाया । भोजन में खीर ,पूड़ी,जलेबी, केला, चाँवल,दाल ,पनीर,मसूर सब्जी,पापड़,अचार,सलाद शामिल किया गया था। उल्लेखनीय है कि यह योजना सनातन घरों में आयोजित उत्सवों में दिए जाने वाले कलेवा युक्त भोज की परंपरा पर आधारित है ,योजनांतर्गत पूरे प्रदेश के विद्यालयों में जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगाँठ, छठी दिवस आदि उत्सव के उपलक्ष्य में जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, ग्रामवासियों द्वारा स्कूली बच्चों को दिया जा रहा है यह कार्यक्रम सफल और काफी लोकप्रिय हो चुका है
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि हम सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को दूरदर्शी सोंच इस अनोखी योजना लाँच करने के लिए तथा विभाग व शिक्षकों को बधाई देते हैं ,उन्होंने योजना की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए इसे प्रबंधन पदाधिकारियों, शाला परिवार एवं बच्चों के बीच आत्मीयता, परस्पर बेहतर सामंजस्य स्थापित करने तथा बच्चों को पौष्टिक व रुचिकर भोजन उपलब्ध कराने की दृष्टि से असरकारक बताया।
अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक भोला प्रसाद वर्मा ने किया
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.