चेचानमेटा के बच्चो सहित पालकों ने लिया न्यौता भोज का आनंद
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
छत्तीसगढ़ शासन की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला चेचानमेटा में पूर्णकालिक न्यौता भोज का आयोजन किया गया उक्त न्यौता भोज को मां शारदा महिला स्वसहायता समूह के अध्यक्ष श्री सुनीता देवनाथ वर्मा के द्वारा आयोजित किया गया था
उक्त भोज में बच्चो एवम पालकों, जनप्रतिनिधियों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बच्चो के साथ सामूहिक रूप से एकसाथ बैठकर चांवल, दाल, दो सब्जियों , पापड़, आचार, फ्रूट सलाद, सलाद एवम मीठा भोज का आनंद लिया ।।
न्यौता भोज के अवसर पर सरपंच श्रीमती दुलारी वर्मा , उपसरपंच हुलास साहू, पूर्व जनपद सदस्य, दिनेश कोठरी, पंचगण दिनेश साहू, राखी डहरवाल, मुकेश वर्मा, पालक गण, चिंता वर्मा, नागेश्वर साहू, सर्वे राम वर्मा, राजकुमार पॉल, देवनाथ वर्मा, श्रीमती सुनीता वर्मा शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती मीनू साहू, उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत, सदस्यगण, भोलेश्वरि साहू, अनूप वर्मा, संगु ठाकुर, गीतेश्वरि साहू, दुलारी साहू, मोहिनी साहू, संकुल समन्वयक, कुंभलाल वर्मा, सरोज यदु, प्राचार्य जान्हवी तिवारी, प्रधानपाठक भगवान सिंह ठाकुर, जनार्दन तिवारी, गजाधर लिलरिया, संतोष डहरवाल, शिक्षक्गण, नरेंद्र तिवारी, मुकेश देवांगन श, छत्रपाल साहू, उत्तम साहू, लखन शिवारे, सुश्री हेमलता भारद्वाज, श्रीमती अंजली वर्मा, श्रीमती विजयश्री ताम्रकार, हेमेंद्र पंसारी, नोकेश्वर वर्मा, चंद्रभान देवांगन, हेमेंद्र बघेल सहित संकुल के सभी शिक्षको ने न्यौता भोज का आनंद लिया साथ पूर्व जनपद सदस्य द्वारा आगामी पूर्णकालिक न्यौता भोज देने की घोषणा की!
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.