बालाघाट से नागपुर के लिए शुरू हु रेलसेवा
ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति की जीत _अनूप सिंह बैंस
बालाघाट मध्यप्रदेश / रेल संघर्ष समिति के वर्षो लगातार संघर्ष करने के बाद गत दिवस , रेलप्रसाशन ने बालाघाट से वारासिवनी , कटंगी , तिरोडी से तुमसर होते हुए नागपुर के लिए सीधी रेल सेवा शुरू की गई ।इस रेल का समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूपसिंह बैंस ने स्वागत करते हुए कहा की यह हमारे द्वारा किए गए संघर्ष का फल है ।श्री बैंस ने कहा कि अभी बालाघाट से रायपुर के लिए सीधी रेल सेवा अभी बाकी है । जिसके लिए हम निरंतर संघर्ष करते रहेंगे ।बता दे कि श्री बैंस कांग्रेस प्रदेश सचिव भी है । श्री बैंस के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्याम पंजवानी ,जावेद अली ,भुवन लोहार , गोविल चौरे ,शब्बीर पटेल , सहित अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।अंत श्री बैंस ने रेल समय सारिणी को बदल कर बालाघाट से सुबह ६ बजे चलाकर नागपुर से शाम ७ बजे वापसी करने करने की भी मांग की है ।
बता दे जब संघर्ष समिति तथा कांग्रेस के नेता नारे बाजी कर रहे तब बालाघाट विधान सभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक भाजपाइयों के साथ खड़े होकर यशश्वी प्रधानमंत्री का नारा लगा रही थी । विधायक श्रीमती अनुभा मुजारे के इस प्रदर्शन से लोग कयास लगाने लग गए है कि क्या श्रीमती मुजारे ,कमलनाथ का साथ छोड़ कर भाजपा का कमल थाम रही है । सी एन आई न्यूज के लिए बालाघाट से पृथ्वीराज अकेला की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.