आदेश के बिना ही दुसरी ऋण पुस्तिका किया जारी, पटवारी कर रहा मनमानी
जिला महासमुन्द उपतहसील झलप प.ह.न.22 के पटवारी कमलेश ध्रुव द्वारा किसानों का नया ऋण पुस्तिका तहसीलदार के आदेश की बिना ही जारी किया गया है , जबकि किसान के पास पहले से ऋण पुस्तिका है किसान द्वारा नये ऋण पुस्तिका की मांग ही नहीं की
पटवारी कमलेश ध्रुव द्वारा अपने पद का दुरपयोग करते हुए किसान के बिना जानकारी के ही नया ऋण पुस्तिका जारी करना नियम के विरुद्ध है। जिसकी शिकायत तहसीलदार ,एसडीएम के पास 5/2/24 को किया गया था परन्तु आज पर्यंत 1महीना गुजरने के बाद भी कोई कार्यवाही नही किया गया है । तहसीलदार एसडीएम से सम्पर्क करने पर कोई जवाब नही देते है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.