चुनाव का पर्व ,देश का गर्व लोकसभा चुनाव की घोषणा
सात चरण में होंगे लोकसभा चुनाव ।छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होगा चुनाव ।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी
मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने आज देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है ।
उन्होंने आज बताया की लोकसभा चुनाव सात चरणो में कराया जाएगा ,पहला चरण 19अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल तीसरा चरण,7 मई ,चौथा चरण 13 मई पांचवां चरण 20 मई ,छठवां चरण 25मई और अंतिम सातवें चरण का चुनाव 1जून को होगा चुनाव के नतीजे का दिन 4 जून होगा।
उन्होनें कहा कि यह हमारी बहुत बड़ी जवाबदारी है। 2019के चुनाव में 8054 प्रत्याशी चुनाव लडे़ थे।
इस लोकसभा 2024के चुनाव में 97 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
इस चुनाव में 1.82 करोड़ नये मतदाता हिस्सा लेने के लिए तैयार है ।
10.5 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे ।
,55 लाख EVM का इस्तेमाल होगा ।49.7 करोड़ पुरुष मतदाता और 47.1 महिला मतदाता हिस्सा लेगे।
85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों से घर पहुंच कर मतदान कराया जाएगा ।
2.18लाख मतदाता 100वर्ष से अधिक उम्र के,दिव्यांग मतदाता लगभग 88 लाख ।
दागी उम्मीदवार को अखबार में बताना होगा ।बाहुबल को कम करने के हम प्रतिबद्ध हैं ,हिंसा का कोई स्थान नहीं होगा,शिकायत पर होगी सख्त कार्यवाही । हर जिले में कंट्रोल रूम होगा ।
1.50 करोड़ मतदान अधिकारी / सुरक्षा कर्मी को इस कार्य में लगाया जाएगा ।पैसा, शराब, गिफ्ट नहीं बांटने देंगे ।धन-बल का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा ।राजनीतिक दलों को सतर्क रहना होगा ।
स्टार प्रचारकों की लिस्ट देनी होगी।
उम्मीदवारों के सोशल मिडिया पोस्ट पर निगरानी रहेगी ।फेक न्यूज़ बनाने वालों पर कार्यवाही होगी ।
निष्पक्ष और हिंसा मुक्त चुनाव हमारी प्राथमिकता होगी।
चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल नहीं होगा ।
26_विधानसभा सभा में उपचुनाव होगा ।4 प्रदेश में विधानसभा के चुनाव भी होंगें ।
7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.