राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन,भारत
संजू महाजन जी (छ.ग.) प्रदेश अध्यक्ष (जनसंपर्क प्रकोष्ठ) के मार्गदर्शन नेतृत्व में 20-20 लीटर का पानी डिब्बा चौक चौराहा में रखकर पानी पियाऊं घर का शुभारंभ
हॉस्पिटलों में मरीज एवं आने-जाने वाले लोगों के पानी पीने के लिए 20-20 लीटर का पानी डिब्बा संगठन के तरफ से गिफ्ट किए
रिपोर्ट -संजू महाजन
लोकेशन -जिला-केसीजी
जिला-केसीजी के मुख्यालय खैरागढ़, एवं पांडादाह क्षेत्र के गांव-गांव में 20-20 लीटर का पानी डिब्बा जगह-जगह चौक चौराहा में रखकर, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत छत्तीसगढ़ के टीम संगठन के सभी सदस्य पानी पियाऊं घर चालू कर पानी पिलाने का काम कर रहे हैं
जल ही जीवन है, और किसी प्यासे को पानी पिलाना बहुत बड़ी पुण्य के काम है
संजू महाजन जी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष (जनसंपर्क प्रकोष्ठ) के नेतृत्व में सभी कार्यकारिणी सदस्य के सहयोग से चौंक-चौक में पानी पिलाने के लिए 20-20 लीटर का पानी डिब्बा रखा गया है, आप सभी आम नागरिकों का सहयोग प्रेमदुलार इसी प्रकार मिलते रहे हम सभी संगठन के सदस्यों को जनहित में कार्य करते रहें
सेवा,सुरक्षा,संस्कार, हमारा कर्म और धर्म है
संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य :- आशीष जैन जी, बरातूराम वर्मा जी, शंकरानन्द शर्मा जी, लक्ष्मण देवांगन जी, बीरेंद्र देवांगन जी, बागेश सारथी जी, लालचंद देवांगन जी, रूपलाल देवांगन जी, पोषण पटेल जी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.