जंगली सुअर का शिकार करने वाले दो गिरफ्तार
सुरेंद्र मिश्रा जिला ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर - वनमंडलाधिकारी के निर्देशानुसार एव उप वनमंडलाधिकारी के मार्गदर्शन पर वन परिक्षेत्र बेलगहना के खोंगसरा सर्किल में वन्य प्राणी जंगली सुवर का शिकार करने पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2(16) धारा 9 एवम धारा 50 के अंतर्गत, 2 आरोपियों 1. जगदीश सौता वल्द बुद्धु सौता साकिन मुसयारी ग्राम पंचायत टाटीधर एवम 2. गुनी लाल वल्द शिवप्रसाद जाति भैना सकिन कसईबहरा जिला जी पी एम को गिरफ्तार कर 10 दिनों की न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल बिलासपुर दाखिल किया गया जिसमें परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना देव सिंह मरावी, परिक्षेत्र सहायक खोंगसरा झल्ली मार्को, परिक्षेत्र सहायक बेलगहना शिव पैकरा, बी एफ ओ भंनवारटक कुश कुमार गंधर्व, बी एफ ओ कुंज बिहारी पोर्ते, बी एफ ओ नील एक्का,शिवपैकरा एवम् वन परिक्षेत्र बेलगहना की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.