थाना- चिल्फी जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़)।अपराध क्र.- 22/24 धारा- 20(बी ) NDPS एक्ट
चिल्फी पुलिस द्वारा 01अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 6.300कि.ग्रा. गांजा, एक धारदार चाकू, एक ओप्पो मोबाइल घटना में प्रयुक्त वाहन रॉयल एनफील्ड मो.सा.कुल कीमती 2,55,000 ₹ किया गया जप्त
आरोपी इसके पूर्व दो बार एनडीपीएस के केस में जेल में रह चूका है निरुद्ध
गिरफ्तार आरोपी - महाबली उर्फ़ मुकेश झरिया पिता नंदराम झरिया उम्र 27 वर्ष पता ग्राम मांगा बेली थाना बिछिया जिला मंडला म. प्र.
विवरण- पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास कुमार, श्री पुष्पेंद्र बघेल द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान के तहत कबीरधाम पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों थाना/ चौकी प्रभारी को नशे का तस्करी करने वाले तस्करों की पताशाजी कर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारीयों की टीम द्वारा अपने थाना क्षेत्र में लगातार सूचना संकलन कर नशे का अवैध तस्करी करने वाले के संबंध में सूचना एकत्र की जा रही है.
इसी तारतम्य में दिनांक 27.05.2024 को थाना चिल्फी पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि एक काले रंग के रॉयल एनफील्ड मो. सा. में एक व्यक्ति गांजा रखकर कवर्धा चिल्फी के रास्ते बिछिया (म. प्र.) तरफ जा रहा है. जिस पर डीएसपी नक्सल सतीश धुर्वे, थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर को सूचना कि तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकाने निर्देशित किया गया, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना चिल्पी पुलिस टीम द्वारा NH-30 आबकारी चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी कर चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग दौरान मूखबीर के बताए अनुसार एक व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल में घाटी की तरफ से आते दिखा जिसे रोका गया जो भागने का प्रयास करने लगा.जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ पर अपना नाम महाबली झरिया पिता नंद राम झरिया उम्र 27 वर्ष ग्राम मांगाबेली थाना बिछिया जिला मंडला मध्य प्रदेश का होना बताया. पुलिस टीम द्वारा आरोपी के मोटरसाइकिल का तलासी लेने पर सीट के नीचे बॉक्स बनाकर बॉक्स में रखा हुआ गांजा 6.300 कि ग्रा. मिला, एवं आरोपी के जेब से एक धारदार चाकू, मोबाइल बरामद हुआ। आरोपी के कब्जे से 6.300 कि. ग्रा. गांजा , एक धारदार चाकू,एक ओप्पो मोबाइल,घटना में प्रयुक्त रॉयल एनफील्ड मो. सा. कुल कीमती 2,55,000 ₹ जप्त कर आरोपी को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया.
उक्त कार्यवाही में निरी. उमाशंकर राठौर, स.उ.नि डोमार सिंह कवर, प्र. आर. गोकुल सोनकर, उमाशंकर नाग आर. संतोष यादव, सुनील मेरावी, पंकज यादव कर महत्वपूर्ण योगदान रहा।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.