सिमगा
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
सीईओ जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) का ग्राम दामाखेड़ा विकासखण्ड सिमगा में औचक भ्रमण ।
सिमगा । दिन बुधवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) सुश्री दिव्या अग्रवाल का जनपद पंचायत सिमगा के ग्राम पंचायत दामाखेड़ा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान", प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना संबंधित कार्यों का जायजा लेने हेतु औचक भ्रमण किया गया इस दौरान बिहान योजनांतर्गत अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह द्वारा अगरबत्ती निर्माण कार्य की गतिविधि की समीक्षा कि गई जिसमें गतिविधि के संबंध में पूछने पर समूह द्वारा बताया गया कि उनको इस गतिविधि से माह में लगभग 20-25 हजार का लाभ हो जाता है सीईओ मेडम द्वारा समूह को इस गतिविधि को और विस्तार करने की सलाह दी गई इस हेतु उनको लोन उपलब्ध कराने पर भी पहल किया गया इसी प्रकार एक अन्य समूह सदगुरू स्व-सहायता समूह द्वारा केक निर्माण की गतिविधि की जा रही है। समूह के सदस्य द्वारा बताया गया कि रोजाना लगभग 4-5 केक का विक्रय हो जाता है जिससे उनको माह में लगभग 12-15 हजार का लाभ हो जाता है।
इसके बाद जिला सीईओ मेडम के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् राजेश साहू पिता होरीलाल साहू के आवास निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया जिसका आवास 2017-18 को स्वीकृत हुआ था किन्तु आज पर्यन्त तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। अतः मेडम द्वारा आवास को तत्काल प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम के स्वच्छता हितग्राहियों से चर्चा किया गया कि उनको प्रशिक्षण दिलाते हुये उनको स्वच्छता संबंधित किट उपलब्ध कराने की बात कि गई एवं कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया तथा ग्राम पंचायत दामाखेड़ा को स्वच्छता संबंधित मॉडल ग्राम बनाने की बात कही गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिमगा श्री अमित कुमार दुबे, एसडीओ श्री लव डोंगरे, प्रभारी पीओ मनरेगा श्री अमित वैद्य, यंग प्रोफेशनल एनआरएलएम श्री गोपाल प्रसाद साहू, क्षेत्रीय समन्वयक श्री प्रभुराम ध्रुव, तकनीकी सहायक, ग्राम सचिव एवं रोजगार सहायक के साथ समूह की महिलाएँ उपस्थित रही।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.