लोकेशन -तिल्दा-नेवरा, छत्तीसगढ़
रिपोर्टर - अजय नेताम
मो.-9131393079
दिनांक -30/05/2024
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
- बेजा कब्जा पर चला प्रशासन का बुलडोजर..!
शिकायत पर हुई कार्रवाई..!
तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध कब्जा पर कार्यवाही करने का मुहिम छेड़ा है , जिसके चलते तहसील प्रशासन द्वारा पुलिस बल के मौजूदगी में बेजा कब्जा पर कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलाया है । बता देवे कि तिल्दा तहसील क्षेत्र के सत्यनारायण अग्रवाल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका बाउंड्री वाल से लगे दो दुकान निर्मित पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है, यह दो दुकान बनाने वाला महेंद्र साहू अपने आप को भाजपा नेता उपमुख्यमंत्री का करीबी बताता है ।वहीं इस अभियान के तहत तिल्दा-नेवरा से खरोरा मुख्य मार्ग ग्राम पंचायत तुलसी में अवैध रूप से निर्माणाधीन आठ दुकान को धराशायी किया गया है,इसके अलावा तिल्दा-नेवरा शहर के विधायक कार्यालय के सामने मे संचालित होटल से अतिक्रमण हटाया गया है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.