अमरकंटक से माँ नर्मदा का जल लेकर कांवडिए पूरे उत्साह, जोश और श्रद्धा के साथ आगे बढ़ रहे हैं
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की निगरानी में गठित समिति द्वारा मृत्युंजय आश्रम में 07 ग्राम के लगभग 400 कांवड़ियों के लिए भोजन, प्रसादी और उनके ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था
कवर्धा, 28 जुलाई 2024। अमरकंटक से माँ नर्मदा का जल लेकर कांवडिए पूरे उत्साह, जोश और श्रद्धा के साथ आगे बढ़ रहे हैं। बोल बम, बोल बम के जयकारे लगाते हुए कवड़िया धर्मनगरी कवर्धा के बाबा भोरमदेव, बूढ़ा महादेव और जलेश्वर दादा डोंगरिया की ओर बढ़ते जा रहे हैं। अमरकंटक से कांवड़ उठाकर पैदल चल रहे कांवड़ियों के पैरों में छाले भी उनके कदमों को रोक नहीं पा रहे हैं। कांवड़ियों के तपस्या और श्रद्धा को देखते हुवे उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देश पर अमरकंटक से भोरमदेव मंदिर तक कावड़ियां के लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य और भोजन सहित ठहरने की उचित इंतजाम किया गया हैं। इसके साथ ही अमरकंटक से लेकर भोरमदेव मंदिर लगभग 150 किलोमीटर की सफर में कावडियों के लिए 20 से अधिक स्थानों पर ठहरने की विशेष व्यवस्था, अमरकंटक में निःशुल्क भोजन और रात्रि विश्राम की व्यवस्था किया गया हैं।
ज़िला बोल बंम समन्वय समिति के सदस्य पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, श्री निशांत झा, श्री सुधीर केशवानी, श्री दौवा गुप्ता ने बताया कि आज मृत्युंजय आश्रम में 07 ग्राम के लगभग 400 कांवड़ियों के लिए भोजन, प्रसादी और उनके ठहरने की निःशुल्क व्यवस्था किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आज बोल बम समिति डोंगरईया के 35 लालपुर, 35, लखनपुर के 40, रोहरा के 145, ख़ामही के 45,
दुबहा के 50, सिल्हती कारेंसरा के 65 लालपुर बोडला के 60 सदस्यीय बोल बम समिति के लिए निःशुल्क ठहरने और गर्म पानी, चाय और बिस्किट की व्यवस्था कराया गया।
𝘊𝘕𝘐 𝘕𝘌𝘞𝘚 कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.