प्रमस्तिष्क पक्षाघात छात्रा को सीपी व्हील चेयर वितरण
खैरागढ। श्री रमेन्द्र कुमार डड़सेना विकास खंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान, श्री प्रवीण रामटेके बीआरपी विकासखंड स्रोत छुईखदान, श्री रामकुमार वैष्णव लेखापाल विकासखंड कार्यालय छुईखदान, श्री दीपक तिवारी सहायक ग्रेड 02 ,श्री मेघेश पंसारी,श्रीमती सीमा शर्मा आपरेटर श्री जी आर टंडन संकुल समन्वयक घिरघोली की उपस्थिति में प्राथमिक शाला हनईबन विकासखंड छुईखदान में अध्ययनरत कक्षा पांचवीं की छात्रा कु.प्रीति पिता श्री प्रकाश यादव माता श्रीमती कामिनी यादव जो कि प्रमस्तिष्क पक्षाघात से पीड़ित है उन्हें विकासखंड शिक्षा कार्यालय छुईखदान में सीपी व्हीलचेयर वितरण किया गया। यह जानकारी श्री जी आर टंडन संकुल समन्वयक घिरघोली द्वारा दिया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.