ई साक्ष्य एवं आईओ मितान एप के बेहतर उपयोग हेतु रेंजस्तरीय आनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर - रेंज अंतर्गत जिलों में ई साक्ष्य एवं आईओ मितान एप्लीकेशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आज सीसीटीएनएस. शाखा पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के सहयोग से रेंज के जिलों के राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों और विवेचकों सहित सीसीटीएनएस. ऑपरेटरों को प्रशिक्षित किये जाने एकदिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस एकदिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ करते हुये पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि 01 जुलाई 2024 से तीन नवीन कानूनों के प्रभावी होने के पश्चात ई-साक्ष्य का महत्व बढ़ गया है। नवीन कानून लागू होने के पश्चात आपराधिक प्रकरणों में इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से साक्ष्यों का एकत्रीकरण , पीड़ित व गवाहों का कथन , तलाशी व जप्ती के दौरान वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी का प्रावधान अनिवार्य किया गया है। इस सब कार्यों को संपादित करने में विवेचकों के सहयोग के लिये राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र ने ई साक्ष्य एप्लीकेशन विकसित किया है , जो आपराधिक मामलों में ऑनलाईन और ऑफलाईन मोड में साक्ष्य रिकॉर्ड करने और संरक्षित करने एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सहायता करता है। ई साक्ष्य एप्लिकेशन के माध्यम से रिकॉर्ड और संरक्षित किये गये साक्ष्यों को ई साक्ष्य पोर्टल के माध्यम से क्लाउड में अपलोड की गई वीडियो , फोटो व सर्टिफिकेट को देखा जा सकता है और इन्हें डाउनलोड भी किया जा सकता है। इसी प्रकार पुलिस मुख्यालय के द्वारा क्राईम एण्ड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये आईओ मितान एप्लीकेशन विकसित किया गया है , जिसमें अपराध की विवेचना में महत्वपूर्ण जानकारियों को मोबाईल के माध्यम से सरलीकृत ढंग से एकत्रित किया जा सकता है। उक्त दोनों एप्लीकेशन ई साक्ष्य एवं आईओ मितान का प्रभावी उपयोग करते हुये प्रत्येक विवेचक आपराधिक प्रकरणों में अनिवार्य रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में सीसीटीएन.शाखा , तकनीकी सेवायें , पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ की ओर से अधिकारीगण श्री सत्यप्रकाश उपाध्याय , शेखर देवनाथ एवं पुरूषोत्तम वर्मा के द्वारा ई साक्ष्य एवं आईओ मितान एप्लीकेशन के सहज उपयोग के संबंधी प्रभावी प्रस्तुति दी गई तथा कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की शंकाओं का समाधान किया गया। इस एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला को सम्पन्न कराये जाने में श्रीमती दीपमाला कश्यप पुलिस अधीक्षक(विशेष शाखा) , बिलासपुर का विशेष सहयोग रहा। प्रशिक्षण कार्यशाला में रेंज अंतर्गत जिलों के राजपत्रित अधिकारी , थाना/चौकी प्रभारी , विवेचक एवं सीसीटीएनएस. ऑपरेटर सहित कुल 600 प्रतिभागी तथा पु.म.नि.कार्या. बिलासपुर रेंज से अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह , उप पुलिस अधीक्षक विकास पाटले उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.