सायबर जन जागरूकता अभियान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत साइबर अपराध, साइबर से ठगी के बचाव का उपाय बता कर जागरूक किया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजेश अग्रवाल सर के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र कुमार बघेल सर एवं उप पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह परिहार मैडम के निर्देशानुसार महिला सेल जिला कबीरधाम द्वारा आस्था समिति मजगांव रोड कवर्धा में आज दिनांक 15/10/24 को आस्था समिति के सभी सदस्यों को सउनि विजया कैवर्त के द्वारा सायबर जन जागरूकता अभियान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत साइबर अपराध, साइबर से ठगी के बचाव का उपाय बता कर जागरूक किया गया व ऑनलाइन ठगी के बारे में जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई, एवं नए कानून के बारे में बताया गया, अपराधिक कानुनो के मुख्य विशेषताओं के बारे में बताया गया, एवं अभिव्यक्ति एप, घरेलू हिंसा, साईबर काईम, पोक्सो एक्ट, दहेज प्रथा, छेड़छाड़, यातायात नियमों का पालन के बारे में बताया गया।
आस्था समिति के सभी सदस्यों को अभिव्यक्ति एप, के बारे में व महिलाओं के ऊपर हो रहे घटनाओं के बारे में बताया गया, एवं सभी सदस्यों को साइबर जन जागरूकता अभियान का पंपलेट बाटा गया। कार्यक्रम में महिला सेल जिला कबीरधाम से सउनि विजया कैवत,म. प्रधान आरक्षक सुकमत मेंरावी, आरक्षक चंद्रशेखर चंद्राकर, महिला आरक्षक रुकमणी ,रजनी ,तीजन उपस्थित रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.