जिला कबीरधाम
दिनांक 18.01.2025
कबीरधाम पुलिस की त्वरित कार्रवाई: नाबालिक के अपहरण और शोषण के आरोपी को किया गिरफ्तार
दिनांक 10.01.2025 को प्रार्थी द्वारा थाना पंडरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिक बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है। सूचना मिलते ही थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 11/25, धारा 137(2) BNS दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने इस घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी नितिन तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। उनके दिशा-निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल और श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंडरिया श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना पंडरिया की टीम ने त्वरित जांच और कार्रवाई शुरू की।
नाबालिक को सुरक्षित बरामद किया गया और उससे पूछताछ के बाद आरोपी जितेंद्र निषाद पिता लोकनाथ निषाद, उम्र 20 वर्ष, निवासी सावंतपुर थाना पंडरिया की पहचान हुई। आरोपी पर नाबालिक के अपहरण और जबरन संबंध बनाने के आरोप सिद्ध होने पर उसे धारा 137(2), 87, 64(2)(एम), 65(1), 351(2) BNS एवं 4(2), 6 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस पूरे अभियान में थाना पंडरिया की टीम की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से नाबालिक को सुरक्षित बचाया जा सका और आरोपी को कानून के हवाले किया गया।
जिला कबीरधाम पुलिस नाबालिकों के अधिकारों और सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए तत्पर है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.