Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, January 8, 2025

पीएम श्री शासकीय पूर्व बुनियादी प्राथमिक शाला शंकरनगर , खम्हारडीह , जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षक श्रीमती कामिनी साहू इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (आईसर) पुणे महाराष्ट्र में प्रशिक्षण लें रही हैl जिसमें चयनित होकर अपने को गौरवान्वित महसुस कर रही हैl

 पीएम श्री शासकीय  पूर्व बुनियादी प्राथमिक शाला शंकरनगर , खम्हारडीह , जिला रायपुर  छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षक   श्रीमती कामिनी साहू इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (आईसर) पुणे महाराष्ट्र में प्रशिक्षण लें रही हैl




 जिसमें  चयनित होकर अपने को गौरवान्वित महसुस कर रही हैl

रायपुर  छत्तीसगढ़। पांच सम्भाग, रायपुर,बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा , संभाग 100  शिक्षिको का समुह भाग ले रह है जिसमें कामिनी साहू जिले को लीड करने का मौका मिल रहा है ..




उनका कहना है साइंस से फिर अपने कॉलेज के बाद रूबरू होने का मौका मिलेगा।*पीएम श्री शासकीय  पूर्व बुनियादी प्राथमिक शाला शंकरनगर , खम्हारडीह , जिला रायपुर  छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षक   श्रीमती कामिनी साहू इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (आईसर) पुणे महाराष्ट्र में  प्रशिक्षण लेंगी.



पांच सम्भाग, रायपुर,बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा , संभाग 100  शिक्षिको का समुह भाग ले रह है जिसमें कामिनी साहू जिले को लीड करने का मौका मिल रहा है ..उनका कहना है साइंस से फिर अपने कॉलेज के बाद रूबरू होने का मौका मिलेगा।



छत्तीसगढ़ राज्य में पीएम श्री योजना अंतर्गत राज्य के विभिन्न पीएमश्री शालाओं के 100 शिक्षकों को समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा तीन दिवसीय नेशनल लेवल कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप फॉर स्टेम टीचर हेतु इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (आईसर) पुणे महाराष्ट्र में दिनांक 7 से 9 जनवरी 2025 तक प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। 




 इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के शिक्षकों को साइंस टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स एवं एस्ट्रोनॉमी आदि विषयों पर आईसर संस्थान के डीन, प्रोफेसर एवं साइंटिस्टों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसको लेकर के छत्तीसगढ़ के शिक्षकों में काफी उत्साह है।प्रशिक्षण उपरांत सभी शिक्षक अपनी अपनी संस्थाओं प्रशिक्षण के अनुभवों को छात्रों के साथ साझा करेंगे।


रायपुर संभाग से कामिनी साहू,गोमती साहू,अरुणा नारंग,प्रमोदकुमार ध्रुव यशवीर जांगड़े,दीपमाला सिन्हा,बेदुबाई ध्रुव,कृष्ण कुमार ध्रुव,क्षीरसागर पटेल , प्रज्ञा तिवारी,उमेंद ठाकुर  रमेश ठाकुर ,मनमोहन सिदार ,विनय बंजारे ,दुर्गा साहू, रोशन बंजारे, दीपमाला, यशवीर सभी शिक्षक बहुत  उत्साहित है   मौका हमें हमारे पी.एम.श्री

के नोडल अधिकारी समग्र शिक्षा   से आशीष गौतम शर्मा सरजी के तत्ववधान में  मिला जिनका हम सभी शिक्षक  दिल से बधाई देते हैं l

प्रथम दिवस आईआईएसईआर इंस्टीट्यूट पुणे में हमारा स्वागत किया और सभी शिक्षकों को आईआईएसईआर का आई कार्ड, विज्ञान से संबंधित सामान, टीएलएम और अणु सामग्री प्रदान करते हुए हमारा प्रथम पहला शूर हुआ।साथ ही सभी शिक्षकों को पिंपरी साइंस पार्क पुणे का साइंस से संबंधित ऑटोमोबाइल, फिजिक्स, केमिस्ट्री, 3d वीडियो ,तारामंडल का सुंदर दृश्य हो कि कल्पना से भी अदभुत था साथ ही कल्पक घर में सभी शिक्षकों को पहेली के टास्क दिए गए और अटल टिंकरिंग लैब देखेंगे और उसका उपयोग कैसे करें साथ ही बच्चे और माता-पिता भी साथ-सहज करे और उनके साथ किस प्रकार लैब का निर्माण करे हमें अवधारणा पर विचार दिये गये'l रुडकी से आई डॉ. शालिनी शर्मा मैम ने रिसर्च किस प्रकार करना है अपनी समस्याओं का समाधान किस प्रकार करना है इस बारे में मुझे बताया गया है।एम्पावर हेल्थ रखने के प्रोजेक्ट से जुड़ने के लिए हमने प्रोत्साहित किया l छत्तीसगढ़वासीयो की अलग पहचान और सोच जो हमारे बच्चों के लिए एक नई ऊर्जा का स्रोत है  एल बच्चों को सीखने में मिल का पत्थर साबित होगा

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad