आत्महत्या के लिये प्रताड़ित करने का आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा - अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आत्महत्या करने के लिये प्रताड़ित करने के आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया कि मृतिका एवं आरोपी दोनों एक दूसरे को जानते पहचानते थे और प्रेम संबंध होने से शादी का बातचीत चल रहा था। तभी आरोपी मनमोहन के द्वारा मृतिका का किसी अन्य के साथ अवैध संबंध है कहकर शादी करने से मना करने लगा। पूर्व में आरोपी के द्वारा मृतिका का रखा हुआ निजी फोटो और वीडियो जिसमें कुछ अश्लील फोटो वीडियो भी था , जिसको वायरल कर दूंगा कह कर धमकाने लगा और मृतिका के साथ-साथ उसके परिजन को भी मैसेज करते हुवे वीडियो / फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था और शादी करने से मना कर रहा था। जिस बात से प्रताड़ित होकर 13 फरवरी 2024 को मृतिका ने चूहा मार दवा सेवन कर आत्महत्या कर लिया। जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में मर्ग जांच पर से अपराध क्रमांक 145/25 धारा 108 बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये विवेक शुक्ला (आईपीएस) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा द्वारा प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के निर्देश पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं डीएसपी जितेंद्र खूंटे के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी मनमोहन कश्यप निवासी नान बाका थाना कटघोरा जिला कोरबा को पकड़ा। जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने से नवागढ़ थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़ , एएसआई सुरेन्द्र कश्यप एवं थाना नवागढ़ स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी -
मनमोहन कश्यप उम्र 20 वर्ष निवासी - नान बांका , थाना कटघोरा , जिला - कोरबा (छत्तीसगढ़)।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.