सुकमा छत्तीसगढ़।
02 वाहिनी केरिपुबल के जवानों ने रक्तदान को एक महादन के रूप मे सफल बनाया।
86वें सी.आर.पी.एफ दिवस के उपलक्ष में श्री रति कान्त बेहेरा कमान्डेंट 02 वाहिनी केरिपुबल के दिशा निर्देशन एवं डॉ रवि जांगड़े चिकित्सा अधिकारी, जिला अस्पताल सुकमा के कि उपस्थिति में आज दिनांक 26/03/2025 को वाहिनी मुख्यालय सबरीनगर, सुकमा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। श्री रति कान्त बेहेरा कमान्डेंट 02 वाहिनी केरिपुबल के नेतृत्व में इस अवसर पर ब्ण्त्ण्च्ण्थ् के 37 अधिकारियों एवं जवानांे ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है। इस अवसर पर श्रीमती प्रवती बेहेरा पत्नी श्री रति कान्त बेहेरा कमाण्डेन्ट, द्वितीय वाहिनी एवं श्रीमती हर्षा नितेश परचाके पत्नी डॉ0 नितेश परचाके (सी0एम0ओ0) द्वितीय वाहिनी ने भी रक्तदान किया। इनके रक्तदान से जिला अस्पताल के पास ठसववक ठंदा में काफी प्रयाप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध हो जाएगा, जिससे जिला अस्पताल सुकमा में ईलाजरत मरीजों का ईलाज करने में काफी सुविधा होगी। जैसा कि यह सभी को ज्ञात है कि सुकमा के ज्यादातर मरीज एनिमिया से ग्रसित होते है तथा उनके ईलाज के दौरान रक्त की काफी मात्रा में जरूरत पड़ती है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.