एसपी विजय पाण्डेय ने किये अधिकारी / कर्मचारियों के तबादले
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा - नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) जिले के कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं। जिले के भीतर संचालित अवैध गतिविधियों को रोकने और आम लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा को कायम रखने वे लगातार काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने जिले के पुलिसिंग में बड़ा बदलाव करते हुये आज फिर कुछ पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों का तबादला किया हैं। उनके दफ्तर से विधिवत सूची जारी करने के साथ ही प्रभावित अधिकारी - कर्मचारियों को बिना देर किये नये तैनाती स्थल पर आमद देने के निर्देश दिये गये हैं। एसपी पाण्डेय ने जिले के पुलिसिंग में कसावट लाने के लिये निरीक्षक मनीष तंबोली थाना प्रभारी बलौदा को रक्षित केंद्र संबद्ध कर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बम्हनीडीह को थाना प्रभारी बलौदा का कमान सौंपा है। इसी प्रकार निरीक्षक अशोक वैष्णव को थाना प्रभारी नवागढ़ , निरीक्षक कमलेश शेंडे को थाना प्रभारी बम्हनीडीह , उपनिरीक्षक पारस पटेल को थाना नवागढ़ से थाना प्रभारी मुलमुला , उपनिरीक्षक विनोद जटवार थाना प्रभारी मुलमुला जो लंबे समय से मेडिकल पर चल रहे थे जिसको थाना मुलमुला से रक्षित केंद्र पदस्थ किया गया है। इसी कड़ी में सउनि सियाराम यादव को रक्षित केन्द्र जांजगीर से थाना शिवरीनारायण एवं सउनि नीतमणी कुसुम थाना शिवरीनारायण को थाना बम्हनीडीह में पदस्थ किया गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.