शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथबंद में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथबंद में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना,इको क्लब,एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय हथबंद के स्टाफ के संयुक्त प्रयास से ३१ मई को विश्व तंबाखू निषेध दिवस मनाया गया इस मौके पर,बीड़ी पीके खास रहा है मौत के आगे नाच रहा है ,हमने यह ठाना है,तंबाखू मुक्त समाज बनाना है के जोशीले नारा लगाते हुए रैली निकाली गई
जो बाजार पारा,दुर्गा चौक, भारत माता चौक ,होते हुए आयुर्वेदिक चिकित्सालय पहुंचे।वही बाजार चौक में सभा आयोजित कर कार्यक्रम अधिकारी योगेश कुमार त्रिवेदी द्वारा लोगो को तंबाखू,गुटखा,शराब से होने दुष्प्रभाव के बारे में बताया उन्होंने कहा कि आज पूरा समाज में बुजुर्गों के साथ युवा भी नशे की जाल में फंसते जा रहा है समय रहते इस पर नियंत्रण करना आवश्यक है नहीं तो समाज बर्बाद हो जाएगा।आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ नम्रता सिंघानिया द्वारा युवाओं को नशा से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया।सहायक चिकित्सक डॉ प्राची चंद्रा के द्वारा रैली में शामिल युवाओं को सर्दी,खांसी,बुखार, व अन्य बीमारियों से ग्रसित बच्चों को दवाई का वितरण किया गया।ग्राम हथबंद के सरपंच श्री मती ढाले श्वरी नरेश अनंत ने रैली में शामिल युवाओं को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में आयुष ग्राम हथबंद से गोविंद पैकरा,घनश्याम गायकवाड,अश्वनी ध्रुव डॉ प्राची चंद्रा,राष्ट्रीय सेवा योजना के दल नायिका शिवानी टंडन स्वयं सेवक मुस्कान चतुरे,लिली मार्कण्डेय,प्रीति कुर्रे,दामिनी निषाद, सीमा पाल,धनराज साहू ,नितिल निषाद करुणा मनहरे ,इको क्लब से लक्ष्मी साहू किरण साहू,सेजल मन हरे आदि लोगो ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.