सदगुरू कबीर साहब का प्रगट्य उत्सव बिते गुरुवार को धुमधाम व हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया
अजय नेताम / तिल्दा नेवरा - रायपुर जिला के तिल्दा ब्लॉक के कबीर पंथ के सर्व समाज के द्वारा तिल्दा नेवरा के दिन दयाल उपाध्याय चौक में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सदगुरू कबीर साहब का प्रागट्य उत्सव बिते 29 मई दिन गुरुवार को उत्साह पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम के शुभारंभ पूर्व सुबह 11 बजे से सर्व समाज के सदस्यों द्वारा संत कबीर साहब का विधिवत पुजा अर्चना कर द्विप प्रज्जवलित किया गया उसके उपरांत सदगुरू कबीर सत्संग सेवा समिती के तत्वधान में भजन किर्तन एवं सत्संग का आयोजन किया गया और आने जाने वाले राहगिरो को प्रसाद एवं शरबत भी वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से कबीर सत्संग सेवा समिती के , अध्यक्ष लालू राम साहू ,भुषण मानिकपुरी , महंत कुंज दास , थान सिंह साहू , धमेन्द्र दास , भुप्रेन्द्र दास , जीवन दास , ईश्वर दास , देवनरायण , रमेश साहु , गोपू साहू , भुवन साहेब , खिबी साहेब , गोविन्द साहेब , कबीर साहेब , कृष्णा साहेब , जागेश्वर दास , राम दास , अनुराग , सागर , एवं सर्व समाज के लोगों की उपस्थिती थी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.