सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव पिथौरा
सिखों के पांचवे गुरु अर्जन देव जी की शहादत दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए राहगीरों को शरबत वितरण किया गया।
गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा पिथौरा के द्वारा गुरु अर्जन देव की शहादत दिवस पर राहगीरों को शरबत वितरण किया गया।सिखों के पांचवे गुरु अर्जन देव जी का जन्म 15 अप्रैल 1563को हुआ था। गुरु अर्जन देव जी की शहीदी 30 मई 1606 को लाहौर में हुई थी।
उन्हें मुगल बादशाह जहांगीर के आदेश पर शहीद किया गया था। गुरु अर्जन देव जी सिखों के पांचवें गुरु थे और उनकी शहीदी सिख इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना है।
गुरु अर्जन देव जी की शहीदी के कारणों में से एक यह था कि उन्होंने मुगल बादशाह जहांगीर के खिलाफ विद्रोह करने वाले राजकुमार खुसरो को शरण दी थी। इसके अलावा, गुरु जी की बढ़ती लोकप्रियता और उनके द्वारा सिख धर्म के प्रसार को भी उनकी शहीदी के कारणों में से एक माना जाता है।
गुरु अर्जन देव जी की शहीदी ने सिख समुदाय को बहुत प्रभावित किया और इसके बाद सिखों ने अपनी लड़ाई को मजबूत करने और अपने धर्म की रक्षा करने के लिए तैयार हो गए। आज गुरु अर्जन देव की शहादत दिवस पर गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा पिथौरा के द्वारा शरबत वितरण में जसवीर अजमानी दीपक सलूजा दलवीर नारंग रौनक सलूजा अवनीत गंभीर अनमोल चावला राजू सलूजा सौरभ अजमानी राजू टुटेजा एकस सलूजा अनंत सलूजा आदि थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.