IPL-2025. गुजरात का सफर थमा ,मुंबई से हारकर आईपीएल से बाहर ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। मुल्लापुर- इंडियन प्रिमियर लीग -2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराकर क्वालिफायर-2 में अपनी जगह बना ली है ,1 जून को उनका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा, इस मुकाबले में विजय हासिल करने वाली टीम का सामना 3जून को फाइनल में रांयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा । मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 228 रनों का विशाल स्कोर बनाया । इस स्कोर को बनाने में रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो की आक्रामक पारियों का विशेष योगदान रहा । मुंबई ने रोहित (50 गेंद में 81) और बेयरस्टो (22 गेंद में 47) की पारी खेली , जवाब में सुदर्शन के 49 गेंद में 80 रन के बावजूद गुजरात की टीम छह विकेट पर 208 रन ही बना सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। रोहित शर्मा मैन आंफ दी मैच रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.