बेमेतरा न्यायालय में योग शिविर का किया गया आयोजन
रंजीत बंजारे CNI NEWS बेमेतरा 21 जून 2025:- आज 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर 2025 की थीम योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ योग के अनुरूप सक्रिय रूप से भाग लेने एवं लोगों को जागरूक करने के मकसद से पूरी दुनिया में विश्व योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है ।
संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से मान्यता दिये जाने के बाद पहली बार वर्ष 2015 में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत हुई थी। इसी अवसर पर जिला न्यायालय बेमेतरा में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं पदेन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन में अन्तर्राष्ट्रीय योग सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रधान जिला न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उपस्थित न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण को यह संदेश दिया गया कि योग, मन और तन को सेहत मंद रखने में पूरी तरह सहायक होता है, योग हमारी कमियों पर प्रकाश डालता है, खामियां दूर करने का रास्ता तलाशता है।
योग का मतलब है जोड़ना, खुद में ऊर्जा को समाहित करना, शरीर मन और आत्मा को खूबसुरत बनाना। यदि शरीर और मन स्वस्थ्य नहीं है, तो मनुष्य को किसी भी लक्ष्य तक पहुंचाना संभव है। योग वह प्रकाश है जो एक बार जला दिये जाए, तो कभी कम नहीं होता। जितना अच्छा आप प्रयास करेंगे लौ उतना ही उज्ज्वल होगा, योग आराम और शांति महसुस करने का एक अच्छा तरीका है। इस अवसर पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योग शिक्षक नरेश तिवारी द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण, प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल समस्त स्टाफ उपस्थित हुए। साथ ही योग सत्र कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती निधि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में प्राधिकरण व लीगल एड डिफेंस काउंसिल कार्यालय में योग दिवस पर विधिक जागरूकता सत्र का आयोजन कर इन्टरनेशनल इलेक्ट्रोटेक्नीकल कमीशन सामग्री की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला जेल बेमेतरा में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्तागण एवं अधिकार मित्र द्वारा योग विधिक जागरूकता सत्र का आयोजन कर जेल बंदियों को योग के लाभ एवं महत्व के बारे में बताया गया। योग के पश्चात् कानूनी जागरूक्ता सत्र आयोजित कर नालसा योजनाओं, कानूनी सहायता सेवाओं और नालसा हेल्पलाइन 15100 का प्रचार प्रसार किया गया। उक्त अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति साजा के व्यवहार न्यायालय में योग दिवस का आयोजन किया गया, जहां अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसके साथ ही वृद्धाश्रम बेमेतरा में अधिकार मित्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के योग कर योग के लाभ एवं महत्व की जानकारी वृद्धाश्रम में उपस्थित लोगो को दी गई। साथ ही लीगल एड क्लीनिक कुसमी प्रतापपुर में अधिकार मित्र के द्वारा योग सत्र कार्यक्रम का आयोजन कर विधिक जागरूक्ता प्रचार एवं प्रसार कर कानूनी जानकारी दी गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.