विधायक दीपेश साहू ने देवरबीजा में 65 लाख रुपये के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
Ranjeet Singh CNI NEWS बेमेतरा। आज ग्राम पंचायत देवरबीजा में दो महत्वपूर्ण विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे बेमेतरा विधायक शामिल हुए ll इस अवसर पर उन्होंने ₹15 लाख की लागत से व्यावसायिक परिसर भवन एवं ₹49 लाख 98 हजार की लागत से मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को दो बहुप्रतीक्षित सौगातें प्रदान की l
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा की भाजपा सरकार का मूल मंत्र है – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जो योजनाएँ चल रही हैं, वे समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने का कार्य कर रही हैं। आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों गरीबों को पक्का घर मिला है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों को सीधा आर्थिक सहयोग मिल रहा है, उज्ज्वला योजना से माताओं-बहनों को धुएँ से मुक्ति मिली है, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुँचाया जा रहा है। महिलाओ के लिए महतारी वंदन जैसे योजनाए छत्तीसगढ़ विष्णुदेव साय की सरकार संचालित कर रही है l
आयुष्मान भारत जैसी योजना ने गरीब से गरीब व्यक्ति को ₹5 लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी है। स्टैंड अप इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, मुद्रा योजना के माध्यम से युवा आज उद्यमी बनकर देश को आगे बढ़ा रहे हैं।हमारी सरकार की प्राथमिकता है – गांव, गरीब, किसान, महिला और युवा। मैं एक जनप्रतिनिधि के रूप में यह सुनिश्चित कर रहा हूँ कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र का प्रत्येक पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से लाभान्वित हो।
विधायक साहू ने कहा की जनता के लिए समर्पित हमारी सरकार की योजनाएँ आम नागरिक के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का माध्यम बन रही हैं।
कार्यक्रम मे अवधेश सिँह चंदेल पूर्व विधायक एवं प्रदेश मंत्री भाजपा,खुशबू गोविंद वर्मा जिला पंचायत उपाध्यक्ष ,सेवाराम साहू मंडल अध्यक्ष देवरबीजा
बलराम पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष बेरला ,प्रेमलता गुलाब मांडवी जनपद सदस्य बेरला ,सरपंच हेमलाल देवांगन ग्राम पंचायत देवरबीजा ,सचिन चिंताराम निषाद सचिव, नीरज राजपूत जनपद सदस्य बेरला लीलाराम साहू ,संतोष देवांगन कोमल देवांगन ठाकुर राम निर्माण का ईश्वर देवांगन राजकुमार राजपूत विजय राजपूत कन्हैया निर्मलकर लखन यादव शत्रुघ्न सेन विनोद देवांगन गेंदलाल देवांगन निर्मल देवांगन मीना साहू खेदिया साहू लता निर्मलकर शौखन बंजारे उर्मिला देवांगन निर्मला देवांगन
सहित ग्राम वासी देवरबीजा उपस्थित रहे l
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.