जीवनम मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा गर्भवती महिलाओं के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया।
छुरिया-एसबीआई फाउंडेशन एवं एसबीआई एसजी ग्लोबल के सहयोग से संचालित जीवनम मोबाइल मेडिकल यूनिट एम एम यू परियोजना एवं शिखर युवा मंच के सहयोग से ग्राम खैरबना के आंगनबाड़ी केंद्र में जिलाधीश के आदेश अनुसार एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के चलते संजीवनी टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं को छायादार, फलदार वृक्ष दिए गए और साथ मिलकर आंगनबाड़ी प्रांगण में फलदार वृक्षारोपण किए गए ।
संजीवनी टीम ने गर्भवती महिलाओं को जानकारी बताया गया कि जिस प्रकार एक गर्भवती महिला अपने गर्भ में पल रहे नव माह तक बच्चों का देखरेख करती है ठीक उसी प्रकार वृक्षारोपण कर पेड़ का देख रेख करना और उसे अपने बच्चों की तरह बड़ा करना और पालन पोषण करने के लिए जागरूक किया गया।
"एक पेड़ माँ के नाम" एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। "एक पेड़ माँ के नाम" का हिस्सा बनें और अपनी माँ के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनाने के लिए एक पेड़ लगाएँ। इस अवसर पर संजीवनी टीम के जिला समन्वयक योगेश चौहान, डॉक्टर ईश्वर यादव, लैब टेक्नीशियन आशीष साहू, फार्मासिस्ट धीरेन्द्र दास, पायलट निखिल सहारे, और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा ताम्रकार ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया ।
सीएन आई न्यूज से विजय निषाद की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.