भाजपा मंडल का ग्राम हबेकाटा एवं पठियापाली में बूथ स्तरीय बैठक आयोजित
महासमुंद। जिला अध्यक्ष श्री ऐतराम साहू जी के आदेश अनुसार आज बसना मंडल अंतर्गत ग्राम हबेकाटा एवं पठियापाली में बूथ स्तरीय बैठक रखा गया, बूथ क्रमांक 181 एवं 180 में बैठक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बसना भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री नरेन्द्र यादव, महामंत्री उर्मिल सरोज पटेल महामंत्री दिपक शर्मा जी, महामंत्री ,सरपंच त्रिलोचन भोई कोषाध्यक्ष अमृत चौधरी जी 180बूथ अध्यक्ष रोहित प्रधान जी ,181बूथ अध्यक्ष सुनील प्रधान जी , कौशल प्रधान जी, विद्याधर प्रधान जी , शान्ति लाल सोनी, सुरेद प्रकाश सोनी, चिंता मणी प्रधान, संतलाल साहू जी, हरीबंधु महापात्र जी, दुलामणी भोई जी सुरेश भोई जी, जितेन्द्र बेहरा जी , श्याम लाल नाग जी, चिंता सागर प्रधान जी, एवं भारतीय जनता पार्टी के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं देव तुल्य ग्राम वासी उपस्थित रहे। सभा क़ो सम्बोधित करते हुए बसना मण्डल अध्यक्ष श्री नरेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य छत्तीसगढ़ में जब से डबल इंजन का सरकार बना है, छत्तीसगढ़ लगातार विकास कर रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना महतारी वंदन योजनाओं के साथ ही साथ किसान बन्धुओं का एक एक दाना धान खरीदने हेतु हमारा सरकार प्रतिबद्ध है। बसना
मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र ने कहा है की हर बूथ तक जाकर कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद लुंगा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.