बैंक स्थापना दिवस के अवसर पर पेंशनरों का हुआ सम्मान
C N I News तिल्दा नेवरा से अजय नेताम की रिपोर्ट
तिल्दा - नेवरा > बिते दिन एसबीआई नेवरा द्वारा बैंक स्थापना दिवस के 70 वर्ष पूर्ण होने पर 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पेंशनरों का सम्मान किया गया।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा तिल्दा के अध्यक्ष रामावतार पांडेय, महासचिव अभिमन्यु वर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष जवाहरलाल सिरमौर तुलसीराम वर्मा सहित अन्य पेंशनर साथी उपस्थित रहे।
70 वर्ष से अधिक आयु के उपस्थित 20 साथियों का शाखा प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव जी ने सभी को गुलाल लगाकर, केक कटवाकर, मुंह मीठा करवाया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गोपाल प्रसाद वर्मा की सुमधुर कविता पाठ ने सभी को आह्लादित कर दिया।इस अवसर पर शाखा प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि आज के दिन 70 वर्ष पहले 1955 को इम्पीरियल बैंक की जगह भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शुरुआत हुई और विश्व के 35 से अधिक देशों में इस बैंक की शाखाएं हैं।इस देश के सर्वोपरी बैंको में इस बैंक का नाम आता है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता ग्राहकों की संतुष्टि और सेवा है।आभार व्यक्त करते हुए संघ के अध्यक्ष रामावतार पांडेय ने कहा कि एसबीआई नेवरा की परिपाटी है कि वे प्रतिवर्ष पेंशनरों का सम्मान करते हैं मगर इस वर्ष शाखा प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने इस आयोजन में चार चांद लगा दिए हैं।उन्होंने इस अपेक्षा के साथ आभार व्यक्त किया कि पेंशनरों की सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए।इस समारोह में हथबंध से विशेष रूप से पधारे मुबारक हुसैन जी ने भी अपना विचार प्रकट किया।अंत में राष्ट्रगान के साथ सम्मान समारोह का समापन किया गया।सम्मानित होने वाले साथियों में राधेश्याम शर्मा,जगन्नाथ सरपार,अवधराम साहू, टोकेश्वर प्रसाद वर्मा उधोराम वर्मा, मंगलराम उराव, बाजार लाल साहू , एस . एन . गुप्ता , आर . के . वर्मा , तुलाराम साहू , घनश्याम प्रसाद नायक , गोपाल वर्मा , द्वारिका नायक , संतराम कैवर्त्य और बलीराम पठारे उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.