स्व.राजाराम वर्मा को संगीतांजलि श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मानस मंडली टीम
*सिमगा:-* छत्तीसगढ़ अंचल के लोकप्रिय हारमोनियम मेकर स्व.राजाराम वर्मा दिवंगत आत्मा ग्राम दावनबोड के दशगात्र कार्यक्रम को उनके स्वभाव के अनुकूल बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ अंचल के लोकप्रिय मानस मंडलियों में अपने गुरु को संगीत के माध्यम से संगीतांजलि अर्पित करने अनेकों टोलियों द्वारा उनके निज ग्राम पहुंचकर भारी संख्या में पहुंचे शोकाकुल कार्यक्रम के अतिथियों को रामधुनि सुनाया हारमोनियम के जादूगर जिनके हाथों से बने लाखों हारमोनियम उनके सुर को पिरोते रहे मंडली के प्रेमी उनके इस क्षति की पूर्ति होना असंभव बताया सुपुत्र रामकुमार वर्मा शिक्षक एवं ग्राम प्रमुख ग्राम इकाई दावनबोड एवं परिवारजन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की समस्त अतिथियों ने सराहना की मोर संगवारी मानस मंडली टिकुलिया,रामकृपा मानस मंडली रवेली,मानस मंडली झलपा मुड़पार भोठीडीह, टोनाटार मलदी,ढोकलाडीह,ढाबाडीह, आमकोनी,करमदा एवं दौरेगा मुख्य आकर्षण रहे उक्त अवसर पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने पहुंचे अतिथिगण परिवारजन एवं समस्त ग्रामवासी सम्मिलित हुए।
*CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.