वाधवा हॉस्पिटल में विशाल मेगा आई कैम्प में आमजनता व व्यापारियों ने लाभ उठाया ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर-नवीन प्रतिष्ठान वाधवा हॉस्पिटल एडवांस आई सुपर मल्टीस्पेशलिटी केयर
सुंदर नगर, रायपुर में नागरिकों के लिए एक सराहनीय पहल करते हुए 15, 16 और 17 अगस्त को तीन दिवसीय निशुल्क विशाल मेगा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया
इस नेत्र जांच शिविर में रायपुर शहर की प्रसिद्ध आंख एवं रेटीना विशेषज्ञ सर्जन डॉ. नेहा बी.एस. पांडे ने अपनी पूर्णत: निःशुल्क सेवाएं दीं और डॉ. नेहा बी.एस. पांडे रायपुर की अपनी सेवाओं से मरीजों को लाभ पहुँचाया और समाज के प्रति सेवा भाव का उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस शिविर में आंखों की उच्च स्तरीय कंप्यूटराइज मशीन से मरीजों की जांच कर रेटिना (आँखों का पिछला परदा), कॉर्निया तथा अन्य उन्नत नेत्र परीक्षण पूरी तरह निःशुल्क किए गए। सभी मरीजों के लिए जाँच एवं परामर्श के लिए किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया गया सभी सुविधाएँ जांच पूर्णत: मुफ्त उपलब्ध कराई गईं। इस शिविर में अनेक लोगों सहित व्यापारियों नै लाभ उठाया डॉ नेहा पांडे ने बताया कि इन जाँचों के माध्यम से डायबिटीज से होने वाली रेटिनोपैथी सहित कई गंभीर नेत्र रोगों का समय रहते पता लगाकर उनका सफल उपचार किया जा सकता है शिविर में आए मरीजों ने बताया कि उन्हें न केवल जांच और परामर्श का लाभ मिला बल्कि नेत्र रोगों के प्रति जागरूकता भी बढ़ी। मरीजों ने हॉस्पिटल द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की और डॉक्टरों से परामर्श लेकर संतोष व्यक्त किया
इस अवसर पर वाधवा हॉस्पिटल के संचालक श्री अमर वाधवा ने कहा कि,
“वाधवा हॉस्पिटल का उद्देश्य केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सेवा भाव के साथ कार्य करना है। भविष्य में भी हॉस्पिटल द्वारा अलग-अलग स्पेशलिटीज में स्वास्थ्य शिविर एवं निशुल्क परामर्श कैम्प आयोजित किए जाते रहेंगे।”
गौरतलब है कि वाधवा हॉस्पिटल पूर्ण मल्टी-स्पेशालिटी सुंदर नगर रायपुर जहाँ हर प्रकार की गंभीर एवं अति गंभीर बीमारियों का आधुनिक तकनीक से इलाज उपलब्ध है। इस क्षेत्र में वाधवा हॉस्पिटल खुलने से लोगों को हर बीमारियों कि सुविधा उपलब्ध होगी नागरिकों सहित रायपुर एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा
उपरोक्त शिविर में महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ के सदस्यों विमल बाफना ,विनोद जैन ,राम चौरसिया ,सहित क्षेत्र के अनेक व्यापारियों और आमजनता ने लाभ उठाया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.