कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा की संवेदनशील पहल से सर्प दंश से मृत व्यक्ति के परिजनों को मिली 4 लाख रुपए की सहायता राशि
कवर्धा, 17 अक्टूबर 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के संवेदनशील पहल और तत्पर निर्णय से तहसील सहसपुर लोहारा अंतर्गत ग्राम करही के दुखग्रस्त परिवार को त्वरित राहत मिली है। विगत दिनों ग्राम करही के श्री टेकसिंह की इलाज के दौरान रायपुर के अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। यह जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को राहत की पूरी प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा के पहल पर मृतक की पत्नी लीलावती को त्वरित रूप से 4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत कर राहत प्रदान की गई। यह जिले में प्रशासन की मानवीयता और त्वरित कार्यप्रणाली का उदाहरण बन गया है।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा ने स्वयं मृतक की पत्नी एवं नाबालिग बेटे को 4 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक भेंट किया। इस प्रकरण में नायब तहसीलदार सहसपुर लोहारा श्री हुलेश्वर कुमार पटेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पटवारी से घटना का पंचनामा एवं संपूर्ण रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम कार्यालय के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय को प्रेषित किया। प्रशासनिक तंत्र की इस तेज़ और प्रभावी कार्यवाही से आरबीसी 6(4) के तहत मात्र 1 माह के भीतर 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी परिवार पर आई विपत्ति को हम टाल नहीं सकते, लेकिन शासन की मंशा यही है कि प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता मिले और वे इस कठिन समय में स्वयं को अकेला न महसूस करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में भी ऐसी किसी भी आपदा की स्थिति में राहत कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओं श्री अजय कुमार त्रिपाठी, सहसपुर लोहरा एसडीएम श्रीमती शिल्पा देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री आरबी देवांगन, तहसीलदार श्री हुलेश्वर पटेल सहित अधिकारी उपस्थित थे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.