सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने BEO जी सुधाकर सर जी का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया
खैरागढ। सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई छुईखदान के नवनिर्वाचित अध्यक्ष टीका राम देशमुख के नेतृत्व में आज BEO जी सुधाकर सर जी का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया और उनसे विविध निम्नांकित स्थानीय समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक सविस्तार चर्चा किया गया
1 एरियर्स के लिए शेष बचे शिक्षकों की प्रमाणित सूची (जल्द ही प्राप्त होगी)
2. भेजी गई एरियर्स मांगपत्र की सत्यापित प्रति
3. विशेष जनजाति भर्ती के तहत बचे हुए 17शिक्षक साथियों का नियमितीकरण आदेश
4. सत्र 2024 - 25 के उच्च परीक्षा अनुमति के लिए शेष साथियों का अनुमति आदेश तथा सत्र 2025- 26 का उच्च परीक्षा अनुमति आदेश
5. जून 2024 में आयोजित पांच दिवसीय ऑफलाइन fln प्रशिक्षण का t.a./d.a. भुगतान
6. 5वी 8वी परीक्षा मूल्यांकन मानदेय
7. 01 अप्रैल 2025 की स्थिति में सहायक शिक्षक वरिष्ठता सूची प्रकाशन
तथा अन्य पर सार्थक चर्चा हुई।शीघ्र ही सार्थक परिणाम मिलने का ठोस भरोसा मिला
कार्यकारिणी गठन उपरांत पुन विधिवत रूप से ज्ञापन/अल्टीमेटम सौंपा जाएगा
इस अवसर पर फेडरेशन की ओर से अश्वनी साहू, तुलेश्वर कुमार सेन ,तोरण साहू, तारण धुर्वे ,मयाराम साहू, सूरज निषाद,हेमंत जांगड़े ,सुनील विश्वकर्मा , यशवंत मंडावी, बसंत नेताम, कुशाल धुर्वे ,सुधीर नायक, जगदीश देवांगन, रूपेश देशमुख, अवध चंदेल ,उमेश कुशवाहा, रोशन साहू, नरेंद्र कंडरा, जागेश्वर देशमुख, दोदेश्वर चंदेल ,सतीश वैष्णव ,संदीप बंजारे , चंद्रशेखर जंघेल,राधेलाल कोठारी सहित भारी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.