शास. आदर्श हाय. सेकेंडरी स्कूल बसना के छात्रों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयन
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
महासमुंद/बसना :- बसना विकास खंड के शासकीय आदर्श हॉयर सेकेंडरी स्कूल बसना छात्र बलदेव भोई एवम् देवाशीष साहू का रायपुर संभाग की ओर से सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर कबड्डी में चयनित हुए हैं। आगमी माह में हरियाणा में आयोजित होने वाले 69 वीं राष्ट्रीय स्तर कबड्डी छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसी तरह हॉयर सेकेंडरी स्कूल बसना के छात्र हिमांशु साहू तथा सेजेश स्कूल बसना के छात्र मनीष बंछोर राज्य स्तर में चयनित हुए हैं जो कोंडागांव में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन में विकास खंड शिक्षा अधिकारी बद्रीविशाल जोलहे, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश्वर सिंह कंवर , बीआरसी अनिल सिंह साव, विद्यालय के प्राचार्य सुरेश पटेल, सेजेश प्राचार्य के पुरोहित, कोच एवं पीटीआई सत्यनारायण ठाकुर का विशेष मार्गदर्शन रहा। इस उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन पर विकास खंड के अधिकारी, कर्मचारी तथा खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की हैं। इन खिलाड़ियों का सफल मार्गदर्शन व्यायाम शिक्षक सत्यनारायण ठाकुर, इमरान दयाला, भोजराज सिदार, शंभुनाथ प्रधान, भूपेंद्र प्रधान, दुर्योधन पटेल, घनश्याम पटेल, रूपधर पटेल, अरुण कुजूर, चूड़ामणि कन्नौजे तथा राष्ट्रीय अंपायर एवं कोच हेमंत बारीक का विशेष योगदान रहा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.