राजनांदगांव
डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर बुचीभरदा में हुआ न्योता भोज
बुचीभरदा स्कूल में आयोजित न्योता भोज में शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन माध्यमिक शाला एस एम सी अध्यक्ष अनुरद्ध कौशिक ने विधानसभा अध्यक्ष और राजनांदगांव के विधायक डॉ रमन सिंह के जन्मदिन के अवसर पर किया।
न्योता भोज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव जनपद पंचायत की अध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर, अध्यक्षता सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी भारती आहुजा आर्य, विशिष्ट अतिथि सरपंच आरला साधना साहू, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि - पप्पू चंद्राकर, युवा नेता राहुल साहू, संकुल प्राचार्य योगेश कुमार गौतम, संकुल समन्वयक रौशन बेग मिर्जा,सेवानिवृत्त प्रधान पाठक रमेश साहू सर थे।दानदाता द्वारा मध्याह्न भोजन के अतिरिक्त अन्य व्यंजन -मिठाई के रूप में बूंदी का लड्डू और फल के रूप में केला परोसा और खुद बच्चों के साथ भोजन किया। दरअसल प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत स्कूलों में खास मौके पर दानदाता पौष्टिक आहार का दान कर सकते हैं ताकि बच्चों को और ज्यादा पौष्टिक आहार मिल सके। इस अवसर पर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक राकेश सोनी, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला श्रीमती विभूति ठाकुर ,एस. एम. सी. अध्यक्षद्वय माध्यमिक अनुरूद्ध कौशिक, प्राथमिक उत्तम सिंह कलिहारी, वरिष्ठ नागरिक मिलन सिंह साहू, चुनूराम साहू, शिक्षकगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, रसोइया के साथ ही साथ स्कूली छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में डॉ रमन सिंह के जन्मदिन पर शाला परिसर में अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.