विदिशा मध्यप्रदेश।
मध्य प्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ विदिशा जिला इकाई की बैठक संपन्न हुई
प्रांत अध्यक्ष शलभ भदौरिया जी के निर्देश पर विदिशा जिला इकाई की की बैठक संपन्न हुई जिसमें जिले की सभी तहसील इकाइयों के पदाधिकारी एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे जिसमें बासौदा से जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भदोरिया शमशाबाद से जिला महासचिव रुपेश आर्य एवं विदिशा से आर के बॉस डॉक्टर शैलेंद्र कटारिया प्रकाश लोधी कमल रैकवार विजय शर्मा दौलत धाकड़ सोनू नामदेव कोमल प्रसाद सेन भगवानदास अहिरवार मोहम्मद हनीफ खिलन सिंह प्रजापति कुरवाई तहसील से संभागीय उपाध्यक्ष डॉ एम जेड खान कुरवाई तहसील इकाई के अध्यक्ष जफर शेख अंसार खान सुभाष चंद्र शर्मा डॉक्टर इसरार खान लटेरी तहसील इकाई के अध्यक्ष मुज़ीद खान सफीक खान मुनव्वर खान शान मियां मुरारिया से जगदीश बाबू योगी सहित अनेक पत्रकार साथी इस बैठक में उपस्थित रहे बैठक में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की सदस्यता को लेकर चर्चा हुई जिसमें जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भदोरिया ने बैठक को संबोधित किया और सभी तहसील इकाइयों के पदाधिकारी को मार्गदर्शन दिया एवं जिला सम्मेलन को लेकर भी चर्चा की एवं जिले के सभी पत्रकार साथियों तक पहुंचने एवं संगठन से जोड़ने की बात कही आर के बॉस ने सभी पत्रकारों से संगठन से जुड़ने की अपील की जिला महासचिव रुपेश आर्य ने देश के सबसे पुराने और सबसे बड़े संगठन और संगठन की विशेषताओं के बारे में बताया कैसे प्रत्येक पत्रकार के लिए संगठन काम करता है और प्रत्येक पत्रकार की समस्याओं का ध्यान रखना है समय-समय पर ज्ञापनों के माध्यम से पत्रकारों के लिए संगठन काम करता है एवं पत्रकार हित में शासन और प्रशासन से पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ता रहता है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.