धनतेरस की शुभकामनाएं — पत्रकारों को सम्मान देने का पर्व
दिलीप सोनवानी
बिलासपुर, छत्तीसगढ़
समस्त पाठकगण, जनप्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचारियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व दीपावली की शुभ शुरुआत है, जहाँ खरीद-बिक्री के साथ खुशियों का उजाला हर घर तक पहुंचता है। इस बार आइए इसे सादगी और सद्भाव से मनाएं — छोटे-बड़ों को बधाई दें, आशीर्वाद लें और जिनसे मतभेद हों उनसे मिलकर रिश्ते फिर से जोड़ें।
एक पत्रकार होने के नाते मैं कहना चाहूंगा कि समाज का हर वर्ग पत्रकारों के माध्यम से अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाता है। अधिकारी, जनप्रतिनिधि, किसान, व्यापारी — सभी की बातें कलम के जरिए जनता तक पहुंचती हैं। इसलिए अगर आपके आसपास कोई पत्रकार साथी हो, तो उन्हें दिल से बधाई दें और सम्मान करें। पत्रकार ही वह कड़ी हैं जो शासन और जनता के बीच संवाद बनाए रखते हैं।
कृपया चौथे स्तंभ का सम्मान करें, पत्रकार का फोन रिसीव करें — क्योंकि वही आपकी बात को जनहित तक पहुंचाने का माध्यम है।
आप सभी को धनतेरस, चौदस, लक्ष्मी पूजा और गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
CNI News
दिलीप सोनवानी
बिलासपुर, छत्तीसगढ़
Mo 9340810592
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.