खतरनाक आयुध विस्फोट द्वारा घोर उपहति कर जीवन को संकट में डालने वालों पर मामला दर्ज
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर - गत दिवस ओ.सी.एम. खदान बारतुंगा में कृष्णा सुपर हाईटेक कंपनी एवं एसईसीएल. के अधिकारियों द्वारा खतरनाक आयुधों से स्वेच्छा घोर उपहति कारित कर जीवन और संपत्तियों को जोखिम में डालकर विस्फोट किया गया। जिसमें ड्यूटी में कार्यरत एसईसीएल. कर्मचारी हसमत अली , मानसाय , शंकर , शिवकुमार , मानकुंवर , हीरामनी , ओवर मैन मनोज कुमार , डिप्टी मैनेजर सहित कई और भी लोगों को चोट आई। जिन्हें इलाज हेतु रीजनल अस्पताल कुरासिया ले जाया गया। घटनास्थल पर कृष्णा सुपर हाईटेक कंपनी के इंचार्ज शिवानंद और एसईसीएल के ब्लास्टिंग इंचार्ज रवि चक्रधारी मौजूद थे , जिसके द्वारा खतरनाक तरीके से विस्फोटक पदार्थों का लापरवाही पूर्वक विस्फोट किया गया। विस्फोट करने से वहां काम करने वाले मजदूर एवं वाहनों को छति पहुंची। मामले में प्रार्थी राज पिता सुधारू उम्र 19 वर्ष निवासी डोमनहिल सोनवानी की रिपोर्ट पर कालरी प्रबंधक एवं कृष्ण सुपर हाईटेक अधिकारी के विरुद्ध थाना चिरमिरी जिला एमसीबी में अपराध क्रमांक-239/ 2025 धारा -288 , 118(1) बीएनएसएस. विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 3 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में थाना प्रभारी चिरमिरी द्वारा विवेचना की जा रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.