परस्पर प्रेम, सहयोग और करूणा से ही सबका कल्याण - इन्द्र साव
रामायण समारोह के समापन पर शामिल हुए विधायक इन्द्र साव
भाटापारा विधानसभा के ग्राम मुसुवाडीह (नवागांव) में पैतीसवें वर्ष के तीन दिवसीय रामायण समारोह के समापन के अवसर पर शामिल हुए विधायक इन्द्र साव ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी का जीवन हमें सिखाता है कि जीवन में कितना भी संघर्ष क्यों न हो सत्य, धर्म और आदर्शो का मार्ग कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
श्रद्धा और विश्वास से ही जीवन में सफलता मिलती है। श्री साव ने कहा रामचरितमानस हमें यह भी सिखाता है कि परिवार, समाज और राष्ट्र सबका कल्याण तभी संभव है, जब हम सब में परस्पर प्रेम, सहयोग और करूणा बनी रहे। आज के इस युग में जब जीवन की रफ्तार तेज हो गई है, तब रामचरितमानस हमे रूककर सोचने, अपने आचरण को सुधारने और दूसरों के हित के लिए जीने की प्रेरणा देता है। अंत मे कहा हम सब श्रीराम के आदर्शो को अपने जीवन में अपनाएं और अपने समाज, अपने गांव, अपने प्रदेश को रामराज्य की दिशा में ले जाने सहभागी बने। ग्रामीणों की मांग पर विधायक इन्द्र साव ने रंगमंच निर्माण एवं रामायण आयोजन समिति को वाद्ययंत्र प्रदान करने की घोषणा किए। इस अवसर पर सरपंच नीरा कोसले, कमेलश यदु, छबीराम साहू, दाउराम साहू, केवल यदु, धर्मेन्द्र कोसले, संजय यदु, मोहन निषाद, ओंकार साहू, सत्यजीत शेंडे ,विवेक यदु, रोहित निषाद, रिखी पोर्ते राजेन्द्र साहू, टेकराम साहू, परदेशी, कुलेश्वर साहू, प्रभु यदु, मुन्ना निषाद, संतकुमार यादव, अजय निषाद,सभी पंच, उपसरपंच सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.