नाबालिक लड़की के अपहरण का फरार सह आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सक्ती - नाबालिक लड़की के अपहरण करने में सहयोग करने वाले सह आरोपी को हसौद थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहाँ से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं प्रकरण में मुख्य आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये हसौद थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव ने अरविन्द तिवारी को बताया प्रार्थी द्वारा विगत माह 28 अप्रैल को थाना हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि इसकी नाबालिक बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर अपहरण कर ले गया है। मामला नाबालिक लड़की का होने से संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार ग्राम चौकी - फुटेरा कला , थाना - बटियागढ़ , जिला - दमोह (मध्यप्रदेश) से अपह्रता बालिका को आरोपी हेमलाल भारद्वाज पिता स्वर्गीय घासीराम भारद्वाज उम्र 23 वर्ष निवासी - गाडामोड़ , थाना - जैजैपुर , जिला - सक्ती के कब्जे से बरामद किया गया। अपह्रता बालिका की मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण मे धारा 87, 64 , 3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 04 पाक्सो एक्ट जोड़ी जाकर प्रकरण मे आरोपी हेमलाल भारद्वाज के विरुद्ध विवेचना कार्यवाही पूर्ण होने से मूल चालान पेश किया गया। वहीं सहआरोपी के विरूद्ध धारा 193(9) बीएनएसएस के तहत विवेचना जारी रखकर फरार आरोपी का लगातार पतासाजी किया जा रहा था। इसी कड़ी में मुखबीर की सूचना पर आज फरार आरोपी बसंत कुमार टंडन के निवास ग्राम अकलसरा में दबिश देकर उनको अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ किया गया। मेमोरेंडम कथन लेकर घटना में प्रयुक्त मारुति सुजुकी सफेद रंग का फ्रांक्स कार क्रमांक सीजी 11 बीके 0309 कीमती आठ लाख रुपये को जप्त किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना हसौद पुलिस ने आज आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहाँ से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक नरेंद्र यादव थाना प्रभारी हसौद के नेतृत्व में किया गया , जिसमें प्रधान आरक्षक परमानन्द घृतलहरे , अश्वनी जायसवाल , आरक्षक राजेन्द्र कुर्रे , कमलेश कुमार धारिया , राजेश यादव और महिला आरक्षक गुरबारी दिनेश का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी -
बसंत कुमार टंडन पिता स्वर्गीय उत्तम लाल टंडन उम्र 19 वर्ष निवासी - अकलसरा , थाना - बाराद्वार , जिला - सक्ती (छत्तीसगढ़)।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.