राजनांदगांव
पदुमलाल पुनालाल बक्शी स्कूल राजनांदगांव में रक्षा टीम द्वारा अभिव्यक्ति एप एवं साइबर अपराध व यातायात के संबंध में की गई जागरूक।
लगभग 200 छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा और स्वयं की सुरक्षा के उपाय बताए गये।
छात्रों को साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट,. APK फाइल और सोशल मीडिया सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।
साइबर अपराध की स्थिति में बिना डरे पुलिस से शिकायत करने तथा टोल फ्री नंबर 1930 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करने की अपील की गई।
सभी विद्यार्थियों को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराकर उसकी SOS सुविधाओं की जानकारी दी गई।
नए कानून से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी साझा की गई।
साथ ही यातायात से संबंधित स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया ।
दिनांक 21.11.2025 को पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में रक्षा टीम प्रभारी उप निरीक्षक शारदा बंजारे द्वारा पदुमलाल पन्नालाल बक्शी स्कूल राजनांदगांव में महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, नए कानून और यातायात जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक गण व छात्राओं सहित लगभग 200 छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा, आत्मरक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, OTP धोखाधड़ी से बचाव और सोशल मीडिया सुरक्षा के उपाय बताए गए। सभी को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया। साथ ही छात्रों को हेलमेट/सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग और बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाने हेतु समझाइए दी गई।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.