कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान की शुरूआत
21 नवंबर को जिला पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन
महासमुंद । जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री अभय पारे ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा देश भर में बिना दावे वाली वित्तीय संपत्तियो को उनके असली मालिकों को लौटाने के लिये एक विशेष पहल के तहत आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान की शुरुआत की गयी है। इसका उद्देश्य नागरिकों को उनके बिना दावे वाली संपत्तियों को जैसे निष्क्रिय बैंक खाते को पुन प्राप्त करने में मदद करना है। दिसम्बर 2025 तक चलने वाला यह एक अभियान तीन चरणों पर केंद्रीत है। यह जागरूकता पहुंच कार्यवाही है, ताकि लोग आसानी से अपना पैसा पा सके और उसका दावा कर सके। इसमें वित्तीय सेवा विभाग द्वारा समन्वित बैंकों, बीमा कंपनियों एवं स्टॉक एक्सचेंज सहित कई संस्थान शामिल है। श्री पारे ने बताया कि आरबीआई की पहल के तहत यादि अपने पुराने बैंक खाते में पैसा जमा करके भूल गए हैं, यानी निष्क्रिय खाते या असंचालित खाते को चाकू करने या उसे वापस पाने के लिए तीन चरण अपनाने होंगे। पहला आपके बैंक की किसी भी शाखा में जाए, भले ही वो आपकी नियमित शाखा न हो। दूसरा केवाईसी दस्तावेजों (आधार, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस) के साथ फॉर्म जमा करें। तीसरा सत्यापन के बाद ब्याज समेत यदि है तो, अपने पैसे वापस पाए।
इसके लिए जिला पंचायत के सभा कक्ष में 21 नवंबर को सुबह 10 बजे से विशेष शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी खाता धारकों से अपील की है कि आवश्यक केवाईसी के साथ शिविर में पहुंचे एवं लाभ उठाए।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.