प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त कृषकों के खातों में हस्तांतरित
कवर्धा, 19 नवंबर 2025। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त आज देशभर के किसानों के लिए जारी की गई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोयम्बटूर, तमिलनाडु से आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में कुल 18 हजार करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में अंतरित की गई। राष्ट्रीय कार्यक्रम से वेबकास्टिंग के माध्यम से कबीरधाम जिले के कृषकगण कृषि विज्ञान केंद्र, कवर्धा से सीधे जुड़े। जिले में कुल 1 लाख 14 हजार किसानों के खातों में 22.81 करोड़ रुपये की राशि सफलतापूर्वक हस्तांतरित की गई।
कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति श्री रामकुमार भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ उप संचालक कृषि श्री अमित कुमार मोहंती, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. बी.पी. त्रिपाठी, कृषि विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में किसान सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि श्री भट्ट ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को किसानों की आर्थिक सुरक्षा का महत्वपूर्ण माध्यम बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार निरंतर किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कर रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को आगामी खरीफ एवं रबी फसलों हेतु उन्नत कृषि तकनीकों व योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं शासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.