अंकित तिवारी बनें अधिनस्थ लोक सेवा अधिकारी
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम जर्वे के होनहार छात्र अंकित तिवारी ने छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2025 में सफलता प्राप्त किया हैं। वे जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत ग्राम जर्वे के रामकुमार तिवारी के सुपुत्र हैं , उनकी माता श्रीमति चद्रकली तिवारी हैं। अंकित तिवारी ने 59 वां रैक प्राप्त करते हुये सफलता अर्जित किया हैं। अंकित तिवारी के पिता रामकुमार तिवारी कर्मकांडी ब्राह्मण हैं । जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे हुये छोटे से गांव जर्वे में अंकित ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा पूरी की और हाईस्कूल की शिक्षा डीपी केशरवानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर से की। हाईस्कूल परीक्षा उच्च अंकों से उत्तीर्ण कर पालिटेक्निक कालेज जांजगीर से डिप्लोमा कोर्स और बीए की डिग्री प्राप्त की। अंकित तिवारी की सफलता की कहानी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम हैं। वह आठवें बार मेहनत करते हुये पीएससी की परीक्षा में बैठे और अंततः सफल हुये। उनके सफलता पर गांव में खुशी की लहर व्याप्त हैं और घर-परिवार के लोगो को बधाईयां दी जा रही हैं। एक बार व्यापारिक कार्यों के सिलसिले में उनके माता-पिता शशि ज्वेलर्स चांपा पहुंचे थे तब शशिभूषण सोनी ने भी इस बालक अंकित तिवारी की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुये हौसला-अफजाई किया था और उन्हें निरंतर प्रयास रखने के साथ लिये प्रोत्साहित किया। पीएससी में सफल होकर 59 वां रैंक हासिल करने पर अरविन्द तिवारी , शशिभूषण सोनी , श्रीमति शशिप्रभा सोनी , डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति , डॉ बृजमोहन जागृति , डॉ रविन्द्र द्विवेदी सहित अन्यान्य ने अंकित सहित तिवारी परिवार को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.