वनांचल क्षेत्र दीवानटोला बालक छात्रावास में स्वास्थ्य शिविर एवं बाल-अधिकार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ।
छुरिया -एसबीआई फाउंडेशन, एसबीआई एसजी ग्लोबल, शिखर युवा मंच तथा MMU टीम के संयुक्त प्रयास से शासकीय बालक छात्रावास, दीवानटोला में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर एवं बाल-अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रावास में निवासरत बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच करना, उन्हें आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना तथा बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।
शिविर के दौरान स्वास्थ्य टीम द्वारा बच्चों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, हीमोग्लोबिन जाँच, वजन-ऊँचाई मापन तथा अन्य प्रारंभिक जांचें की गईं। जिन बच्चों में स्वास्थ्य संबंधित समस्याएँ पाई गईं, उन्हें उचित परामर्श एवं आगे की चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए सुझाव प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में डॉक्टर एवं संजीवनी टीम के सदस्यों ने बच्चों को उनके मूल अधिकारों—जैसे शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, भेदभाव से मुक्त रहने का अधिकार तथा सहभागिता का अधिकार—के बारे में सरल भाषा में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि कठिन परिस्थिति या किसी प्रकार की समस्या की स्थिति में वे किससे मदद ले सकते हैं।
टीम ने बच्चों को स्वच्छता, पोषण, नियमित व्यायाम और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित उपयोगी जानकारी भी प्रदान की। बच्चों ने पूरे कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई महत्वपूर्ण सवाल भी पूछे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उनके स्वास्थ्य संरक्षण को बढ़ावा देना था, जिसे आयोजन टीम ने सफलतापूर्वक पूरा किया। इस स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम में डॉ ईश्वर यादव, स्टॉफ नर्स शशि साहू, फार्मासिस्ट डालेश्वर उईके, लैब तकनीशियन आशीष साहू, पायलट निखिल सहारे ने पूरी तन मन लगाकर इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाया।
सीएन आई न्यूज से विजय निषाद की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.