गांजा परिवहन करते एवं बिक्री करने के महिला सहित दो आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग - मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दो अलग - अलग प्रकरणों में दुर्ग पुलिस ने गांजा बिक्री करने एवं बिक्री हेतु परिवहन करने के दो आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से पहले प्रकरण के संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार विगत दिवस 22 नवम्बर को मुखबिर से सूचना मिला कि टांगरपाडा तोरा बरगढ़ उड़ीसा निवासी शखील बाग नामक व्यक्ति के द्वारा एक ट्राली बैग में अवैध रूप से गांजा रखकर लोगों को बिक्री करने हेतु दल्लीराजहरा जाने वाली ट्रेन में रिसामा रेल्वे स्टेशन से उतरकर अण्डा गांव आने की तैयारी में है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना अंडा की पुलिस टीम यात्री प्रतिक्षालय रेल्वे स्टेशन चौक रिसामा पहुंच कर मुखबिर के बताये व्यक्ति को पकडे़।विधिवत तलाशी पर उनके कब्जे से पास रखे मेहरून कलर की ट्राली बैग के अंदर भरा रखा मादक पदार्थ गांजा तथा एक नग रीयल मी कंपनी का मोबाईल एवं नगदी रकम 1350 रूपये मिला। आरोपी शखील बाग द्वारा एक मेहरूम रंग के ट्राली बैग के अंदर रखे दो पालिथन में भरे हरे कच्चे दानेदार मादक पदार्थ गांजा का तौलकर्ता से वजन कराने पर कुल 09 किलो 668 ग्राम कीमती लगभग 500000 रूपये एवं एक पुरानी इस्तेमाली रियल मी कंपनी का मोबाइल कीमती लगभग 5000 रूपये एवं नगदी रकम 1350 रूपये कुल जुमला 506350 रूपये मिला , जिसे वजह सबूत गवाहों के समक्ष पुलिस ने जप्त कर लिया। आरोपी शखील बाग उम्र 21 वर्ष निवासी थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ उड़ीसा के विरुद्ध थाना अण्डा में अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना अण्डा पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भानू प्रताप साब , हमराह सउनि सुन्दर लाल नेताम , आरक्षक सुभाष चंद , रूपेश कोमा , योगेश गायकवाड़ की विशेष भूमिका रही। वहीं दूसरे मामले में 24 नवम्बर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर स्वागत मैरिज हॉल नदी रोड सिरसा के सामने अवैध रूप से धन लाभ अर्जित करने हेतु मादक पदार्थ गांजा रख कर बिक्री कर रही एक महिला को पकड़ा गया। विधिवत तलाशी लेने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक झिल्ली में रखा मादक पदार्थ गांजा सहित वजनी 2.003 कि.ग्राम कीमती दो लाख रूपये , बिक्री की नगद रकम 1450 रूपये , आरोपियां का मोबाईल फोन ओप्पो कम्पनी का कीमती तीन हज़ार रूपये को जप्त किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना पुलगांव (चौकी जेवरा सिरसा) पुलिस ने आरोपिया को अपराध क्रमांक 573/25 धारा 20 (ख) , 27 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि खगेन्द्र पठारे , आरक्षक बंटी सिंह , महिला आरक्षक अनिता भास्कर , आरक्षक त्रिलोक नाथ भाटी की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी -
शखील बाग उम्र 21 वर्ष निवासी थाना - बरगढ़ , जिला - बरगढ़ (उड़ीसा)।
गिरफ्तार आरोपिया -
शेख ईदबी उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम - सिरसाखुर्द , थाना - पुलगांव (जेवरा सिरसा) , जिला - दुर्ग (छत्तीसगढ़)।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.